Blog

प्रेक्षकगणों ने नीमच में की विधानसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

मतदान पूर्व 72 घंटे, 24 घंटे की एसओपी के संबंध में दिए निर्देश

निर्वाचन आयोग व्‍दारा नियुक्‍त जनरल आर्ब्‍जवर श्री किशन नारायणराव जावले, श्रीमती जे.विजयारानी पुलिस प्रेक्षक श्री मुख्‍तार मोहसीन एवं व्‍यय प्रेक्षक श्री बी.लक्ष्‍मीनारायण ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में #विधानसभा_निर्वाचन_2023 की तैयारियों की विस्‍तार से समीक्षा की। प्रेक्षकगणों ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत पी-3 से पी-1 दिवस (72 घंटे की एस.ओ.पी.) का कडाई से पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तौलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जिला अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में प्रेक्षक श्री जावले एवं श्रीमती जे.विजयारानी ने मतदान केंद्रों की संख्‍या, वेब कास्टिंग वाले मतदान केंद्रों की संख्‍या, वेब कास्टिंग ड्राय रन, क्‍यू.आर.टी.टीमों की तैनाती, आदि की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने जिले में पुलिस प्रबंधन, सुरक्षा बलों की तैनाती, सेक्‍टर पुलिस मोबाईल, क्‍वीक एक्‍शन टीमों की तैनाती, शेडो एरिया में रिपीटर की व्‍यवस्‍था, के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया।

प्रेक्षक श्री जावले ने वाहन प्रबंधन के बारे में जानकारी ली व वाहन व्‍यवस्‍था के लिए कंट्रोल रूम में पर्याप्‍त कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्देश दिए दिए गए, कि सभी सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट एवं सेक्‍टर पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रों में सतत भ्रमण करें और स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। नाकाबंदी प्रभावी ढंग से की जाये। कोई भी वाहन, बगैर चेकिंग के निकाल ना पाये।

#CEOMPElections

#neemuch_karega_vote

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}