देशशहर

भारतीय संस्‍कृति में हम सभी प्रकृति पूजक है- सांसद श्री गुप्‍ता

भादवामाता में हरित पथ के लिए वृहद पौधारोपण सम्‍पन्‍नसांसद, विधायकगणों और जनप्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण

नीमच, 20 जुलाई 2024, शनिवार 

भारतीय संस्‍कृति में हम सभी प्रकृति प्रेमी है। प्रकृति के पूजक है। पेडों की पूजा करते है। हम सभी पांच-पांच फलदार पौधे लगाये, उन्‍हें संरक्षित करें और बढा करें। एक पेड मॉ के नाम तहत लगाए गये सभी पौधो की जियो टेगिंग करें। यह बात सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने शुक्रवार को भादवामाता में हरित भादवामाता पथ के लिए आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कही।

इस मौके पर विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, कमाण्‍डेन्‍ट सीआरपीएफ श्री वेदप्रकाश, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर, भी मंचासीन थे।

सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने कहा कि भारतीय परम्‍परा में मॉ हमेशा अपने साथ रहती है। सभी मॉ के नाम एक पौधा अवश्‍य लगाए, उसे बडा करें। यदि सभी देशवासी एक-एक पौधा लगाकर बढ़ा करेंगे, तो 140 पेड़ तैयार हो जाएंगे।

    विधायक श्री दिलीपसिह परिहार ने कहा, कि प्रकृति ने हम सभी को काफी कुछ दिया है, हम भी प्रकृति को कुछ अवश्‍य दे और पौध अवश्‍य लगाये। उन्‍होने कहा, कि मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश में 5.50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्‍प लिया है। इसमें हम अपना भी योगदान दे रहे है। नीमच जिला भी पौधारोपण में पीछे नहीं है। हर पंचायत में पौधारोपण किया जा रहा है।

विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देते है, पेड़ों का औषधीय महत्‍व भी है। भादवामाता हरित पथ के तहत पौधारोपण से भविष्‍य में यहॉं आने वाले श्रृद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। उन्‍होने प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण के महत्‍व को भावी पीढ़ी को अवगत कराने की अपील करते हुए कहा, कि सभी पौधा लगाए और उसे बड़ा करने का संकल्‍प ले।

जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान ने कहा, कि पर्यावरण संरक्षण निरंतर चलने वाला कार्य है। हम सभी पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहभागी बने।

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि प्रदेश में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 5.50 करोड पौधे लगाने का संकल्‍प लिया है। नीमच शहर में 10 हजार से अधिक चम्‍पा के पौधे लगाये गये है। भादवामाता हरित पथ पर 1200 पौधे लगाए जा रहे है। सभी ग्राम पंचायतों में भी 200-200 पौधे लगाए जा रहे है। कलेक्‍टर ने किसानों से भी 10-10 फलदार पौधे लगाने का आव्‍हान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}