शहर

सभी अधिकारी ग्राम भ्रमण में आंगनवाडी केंद्र एवं स्‍कूल समय पर खुलना सुनिश्चित करें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 18 फरवरी 2025,

सभी जिला अधिकारी एवं ग्राम नोडल अधिकारी अपने साप्ताहिक ग्राम भ्रमण के दौरान गांवों में स्‍कूल एवं आंगनवाडी केंद्र नियमित रूप से समय पर खुलना सुनिश्चित करें। आंगनवाडी केंद्रों में प्रतिदिन निर्धारित मीनू के अनुसार सुबह गर्म नाश्‍ता एवं दोपहर में गर्म पका हुआ भोजन बच्‍चों को वितरण हो यह देखे। यदि किसी आंगनवाडी में नाश्‍ता एवं भोजन नहीं मिलना पाया जाए, तो प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवर को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्र सिह धार्वे, श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव एवं सुश्री किरण आंजना सहित एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा तथा सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम भ्रमण के दौरान क्षेत्र की पंचायतों में सेम एवं मेम श्रेणी के हर एक बच्‍चें की मॉनिटरिंग करें और सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाकर, उन्‍हें सुपोषित श्रेणी में लाए। कलेक्‍टर ने निरोग्‍यम नीमच अभियान तहत डोर टू डोर सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा में निर्देश दिए, कि टीकाकरण से शेष सभी चिन्हित बच्‍चों का टीकाकरण करवाया जाए। कोई भी बच्‍चा टीकाकरण से वंचित ना रहे। साथ ही भविष्‍य में भी इन बच्‍चों का नियमित रूप से निर्धारित समय पर टीकाकरण हो।

कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि जिले के सभी आंगनवाडी केंद्र माह में कम से कम 25 दिवस से अधिक दिन तक अनिवार्य रूप से खुले और बच्‍चों को प्रतिदिन दो बार सुबह में नाश्‍ता एवं दोपहर में गर्म हुआ भोजन प्रदान किया जाए। एएनसी पंजीयन से भी कोई गर्भवती महिला नहीं छूटे। आंगनवाडी केंद्र में सभी बच्‍चे दर्ज हो और उन्‍हें नियमित रूप से आईसीडीएस सेवाएं उपलब्‍ध हो। कलेक्‍टर ने 70 वर्ष से अधिक के पात्र सभी हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी जनपद सीईओ एवं एसडीएम्स को दिए।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने पीएम सूर्य घर मुक्‍त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए, कि अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.नीमच, सौर ऊर्जा वेण्‍डर, बैंकर्स एवं सीएमओ आगामी माह में सभी नगरीय निकाय स्‍तर पर पीएम सूर्य घर मुक्‍त बिजली योजना के तहत जागरूकता शिविर आयोजित कर, आमजनों को अपने घरों पर सौर ऊर्जा पैनल स्‍थापित करने हेतु प्रेरित करें और शिविर में उनके प्रकरण तैयार कर, स्‍वीकृति की कार्यवाही करें। कलेक्‍टर ने इस योजना के तहत अधिकाधिक घरों पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}