शहर

सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन दायित्वों को गम्भीरता से लें-श्री जैन

एआरओ एवं नोडल अधिकारियों की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच, 15 मार्च 2024, शुक्रवार 

जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, नोडल अधिकारी सौपे गए निर्वाचन दायित्वों को पूरी गम्भीरता से लें और निर्धारित समय-सीमा में तत्परतापूर्वक निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करे। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने कहा, कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जरूरी है, कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रिति संघवी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू, एआरओ एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

#लोकसभा_निर्वाचन_2024 के तहत आयोजित इस बैठक में मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने निर्वाचन पूर्व की तैयारियों, निर्वाचन दौरान की तैयारियों और निर्वाचन उपरांत की तैयारियों, निर्वाचन में आरओ की महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारियों, आचार संहिता प्रभावशील होते ही, की जाने वाली कार्यवाहियां, पठनीय सामग्री की व्‍यवस्‍था करने, एआरओ की नियुक्ति, एआरओ कक्ष का चयन, आवश्‍यक फार्म, फार्मेट एवं स्‍टेशनरी, अभ्‍यर्थी को दिये जाने वाले दस्‍तावेज, पत्र, सूचनाएं, मानव संसाधन की नियुक्ति एंव प्रशिक्षण, इलेक्‍ट्रानिक उपकरण एवं इन्‍टरनेट कनेक्‍शन,आयटी इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर और मानव संसाधन, मानव संधासन की नियुक्‍त एवं प्रशिक्षण एंव व्‍यय लेखा सेल का गठन, अनुमतियों के लिए सिंगल विण्‍डो, व्‍यय लेखा टीमों, मतदान केन्‍द्र, इलेक्‍शन मटेरियल, मतदान दल गठन एवं समस्‍त प्रशिक्षण, ईव्‍हीएम, एलओआर, एमसीसी, डीसी, आरसी, परिवहन एवं जीपीएस की व्‍यवस्‍था संबंधी पीपीटी माध्‍यम से अवगत कराया। बैठक में डॉ.राजेश पाटीदार द्वारा उपस्थित अधिकारियों की शंकाओं व प्रश्नों का समाधान भी किया गया।

#CEOMPElections

#JansamparkMP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}