
नीमच 25 नवम्बर 2024,
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 8 दिसम्बर को सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन स्थानीय निकाय एवं जन समुदाय की सक्रिय सहभागिता से किया जावेगा। दिव्यांगों के लिये आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में समाज सेवियों, वरिष्ठ नागरिकों, एन.सी.सी., एन.एस.एस. रेडक्रास एवं विभागीय मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्थाओं को जोड़ा जाएगा। सामर्थ्य प्रदर्शन कार्यक्रमों का आयोजन जिला स्तर पर 3 दिसम्बर 2024 को शासकीय उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु कार्यक्रमों का आयोजन करवाने के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।