खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 06 डम्पर 03 ट्रेक्टर एवं 01 जेसीबी जप्त

नीमच, 2 मार्च 2025
खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।
श्री आरिफ खान खनिज अधिकारी द्वारा बताया गया कि गत 36 घण्टे में खनिज विभाग द्वारा आज दिनांक 02.03.2025 सांय 6 बजे तक चल रही कार्यवाही में अभी तक मनासा क्षेत्र के ग्राम अल्हेड़ में मिट्टी का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 01 जेसीबी एवं 01 ट्रेक्टर जप्त किया गया। तथा डिकेन क्षेत्र में रतनगढ रोड़ पर रेत माफिया का एक विशाल ट्राला जप्त किया जाकर डिकेन चौकी की अभिरक्षा में दिया गया। जावद क्षेत्र में 02 गिट्टी के डम्पर 01 गिट्टी का ट्रेक्टर तथा 01 ट्रेक्टर खण्डे का अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया जाकर जावद थाने की अभिरक्षा में दिया गया। मनासा एवं जवासा क्षेत्र में गिट्टी, मुरूम एवं खण्डे के 03 डम्पर जप्त किये जाकर मनासा एवं नीमच सिटी थाने में रखे गये है।
इस प्रकार 36 घण्टे तक लगातार चली कार्यवाही में अभी तक 10 वाहन जप्त किये जा चुके है। उक्त सभी प्रकरणों को अर्थदण्ड की कार्यवाही हेतु कलेक्टर न्यायालय को भेजा जा रहा है।