
नीमच 29 अक्टूबर 2024,
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का मंगलवार को नीमच हवाई पट्टी आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ.यादव के साथ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा एवं श्री राजेन्द्र शुक्ल का भी नीमच आगमन हुआ। हवाई पट्टी पर प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार एवं मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, श्री पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिह चौहान, नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेटकर, मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया। संभागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता, आईजी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री डॉ.यादव की वायुयान से उतरते ही आगवानी कर, उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।