शहर

पाप कर्मों के क्षय बिना आत्मा का कल्याण नहीं होता है – साध्वी सौम्य दर्शना श्री जी,

महावीर जिनालय में चातुर्मास पर्व श्रृंखला प्रवचन में उमड़े समाजजन

नीमच, 10 सितंबर 2025

मनुष्य जीवन में पाप कर्म से बचना चाहिए। पाप कर्मों को मिटाए बिना पुण्य कर्म का लाभ नहीं मिलता है। संसार भटकाने वाला है। पाप कर्मों के क्षय बिना केवल ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती है। मन वचन काया से पाप कर्मों का त्याग करें तभी आत्मा पवित्र होती है।यह बात साध्वी सौम्य दर्शना श्री जी महाराज साहब ने कहीं। वे श्री जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय ट्रस्ट एवं चातुर्मास समिति विकास नगर के तत्वाधान में साध्वी सौम्य प्रभा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 4के चातुर्मास के मध्य पर्युषण महापर्व में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि अंतराय कर्म के निवारण के लिए अष्टप्रकारी पूजा फलदाई होती है।यदि हम निंदा करते हैं या निंदा सुनते हैं तो हमारी पूजा में बाधा आती है। इसलिए हमें किसी की भी निंदा नहीं करना चाहिए और किसी की निंदा सुननी भी नहीं चाहिए।देव, गुरु व धर्म की भक्ति के बिना जीवन का कल्याण नहीं होता है।साध्वी अक्षय दर्शना श्री जी महाराज साहब ने कहा कि मनुष्य संसार में अकेले ही जन्म लेता है और मरता है तब भी अकेले जाता है। जिस प्रकार हम कभी रेल में यात्रा करते हैं तो कोई यात्री हमें मिलता है उससे बातचीत करते हैं व्यवहार बनता है लेकिन घर पहुंचने पर उसके बिछड़ने पर हमें दुःख नहीं होता है। ठीक इसी प्रकार जीवन में परिजन भी एक यात्री के समान है ।वह भी हमसे बिछड़ जाए तो हमें दुःख नहीं होना चाहिए ।समान भाव से रहना चाहिए । मानव का संसार से आना-जाना एक विधि का विधान और प्रक्रिया है इसका सामना सभी को करना होता है। मृत्यु तो एक दिन सभी को आनी है किसी को पहले आती है किसी को बाद में आती है। संसार में रहते हुए परिवार जनों के प्रति मोह नहीं रखना चाहिए। यह एक शराब के नशे के समान होता है इसमें मनुष्य भूल जाता है कि वह क्या है और क्या हो जाएगा ।मनुष्य मोह के नशे के भार से अपने जीवन को डूबा लेता है इसलिए मोह नहीं रखना चाहिए। मनुष्य जीवन में जवानी के बाद बुढ़ापा सभी के जीवन में आता है इसलिए बुढ़ापा आने से पहले ही भक्ति तपस्या समय रहते कर लेना चाहिए तभी आत्मा का कल्याण हो सकता है।

धर्म सभा में महावीर जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया ,चातुर्मास समिति संयोजक राजमल छाजेड़, सचिव राजेंद्र बंबोरिया , राहुल जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}