देश
भोपाल में प्राप्त कर रही है नीमच जिले की 20 दीदीया ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण

नीमच, 16 जून 2024, रविवार
नीमच जिले की 20 दीदीयों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र बड़वई भोपाल में दिया जा रहा हैं। यह ड्रोन पायलट प्रशिक्षण 11 जून 2024 से प्रारंभ होकर आगामी 20 जून 2024 तक चलेगा।ड्रोन दीदीयों के प्रशिक्षण की क्लास में एयर वाइस मार्शल डॉ.पी.के.श्रीवास्तव ने सभी ड्रोन दीदियों को ड्रोन तकनीक के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया और सभी दीदियों का हौसला बढ़ाया कि भविष्य वे इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकती है। डॉ.श्रीवास्तव ने ड्रोन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी दीदीयो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
#JansamparkMP