देश
महामहिम राज्यपाल द्वारा नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन सम्मानित

नीमच / भोपाल 11 मार्च 202, सोमवार
राजभवन भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के कल्याण के लिए खाते में राशि जमा करवाने पर नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजभवन में प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल एवं श्री संजय दुबे व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नीमच जिले को हासिल हुए इस सम्मान के लिए जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, विभिन्न क्लबों, अधिकारी-कर्मचारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सभी एसोसिएशन, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के साथीयों तथा जिले के नागरिकों को दिया है।
#Governor MP
#JansamparkMP