
नीमच, 19 नवंबर 2024
ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल में एक 16 वर्षीय बालिका को दाखिल करवाया गया जिसके पेट में पिछले 2-3 साल से सूजन बढ़ रही थी व पिछले 6 माह से दर्द हो रहा था। यहाँ आकर विभिन्न जाँचों द्वारा पता चला कि पेट में तकरीबन 26×23×16 सेंटीमीटर की बहुत बड़ी गाँठ है और ज्यादा मात्रा में पानी भी भरा हुआ है। परिणामस्वरूप मरीज को साँस लेने में परेशानी का अनुभव हो रहा था व आँतों पर दबाव के कारण भूख भी कम लग रही थी। इस कारण महिला का दूरबीन (लेप्रोस्कोपी) द्वारा ऑपरेशन कर पेट से तकरीबन 10 लीटर पानी व गाँठ की थैली निकाली गई। ऑपरेशन करीब 3 घण्टे चला। यह सफल ऑपरेशन हाॅस्पिटल की डाॅ विनि कैथवास (महिला रोग विशेषज्ञ) , डाॅ कौशलेंद्र वेगड़ (लेप्रोस्कोपी सर्जन) व जितेन्द्र पाटीदार (एनेस्थेटिस्ट) एवं ओटी टीम द्वारा किया गया।
उपरोक्त जानकारी ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल के सीईओ दुष्यन्त शुक्ला द्वारा दी गई।
ज्ञानोदय हॉस्पिटल इस प्रकार लगातार अंचल वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य के प्रति सतत कार्यरत है !