नीमच 4 दिसंबर 2023
नीमच जिले की तीन में से दो में एक तरफा और एक सीट पर कड़ी टक्कर के बाद भाजपा को जीत मिली ही उसके साथ ही जिले की तीनों सीट पर जनता ने एक बार फिर से भाजपा को अपना समर्थन दिया और नीमच से दिलीप सिंह परिहार, मनासा से माधव मारू और जावद से ओम प्रकाश सकलेचा को जीत हासिल हुई है।
नीमच में भाजपा के दिलीप सिंह परिहार ने एक तरफा जीत दर्ज करते हुए अपने प्रतिद्वंदी उमराव सिंह गुर्जर को 26283 के बहुत बड़े अंतर से हराया, बीजेपी के दिलीप सिंह परिहार को कुल 105290 वोट मिले. इनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार उमराव सिंह गुर्जर को कुल 79007 वोट ही मिल सके।।
मनासा में भाजपा अनिरुद्ध माधव मारू का जादू एक बार फिर चला और मनासा में रिकॉर्ड लगातार दूसरी बार विधायक बनने वाले पहले प्रत्याशी बने हैं, वही कांग्रेस के नरेंद्र नहाटा को 18987 वोटों से हराया है, भाजपा के मारू को 90980 वोट मिले और कांग्रेस के नहाटा को 71993 वोट मिले।।
जावद में हर बार को तरह इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला था, हर बार कांग्रेस से बागी होते थे लेकिन इस बार भाजपा के पुराने नेता पुरण अहीर ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को कड़ी टक्कर दी और 36151 वोट हासिल किए, वही कांग्रेस के नेता समंदर पटेल को 58094 वोट मिले और भाजपा उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री सकलेचा को पिछले कई चुनावो में इस बार जीत हासिल करने में जो मशक्कत हुई ही शायद ही कभी हुई होगी उनको आखरी के कुछ राउंड में बड़त मिली और उसको अंत तक बरकार रखा और 60458 वोट हासिल किए और मात्र 2364 वोटों के अंतर से कांग्रेस के समंदर पटेल को हराकर जावद विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रखा।