
कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देश पर जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है।
मनासा क्षेत्र से लगातार अवैध उत्खनन एवं परिवहन की प्राप्त हो रही शिकायतों की जांच में आज दिनांक 28.01.2025 को ग्रमा भाटखेडी में मुरूम के अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर खनिज विभाग अपने दल के साथ ग्राम भाटखेडी पहुँचा जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान ने बताया कि सर्वेयर श्री सुनिल जाधव मय होमगार्ड सैनिकों के मौके पर पहुँचे ग्राम भाटखेडी में स्थित तलाई से मुरूम का अवैध उत्खनन करते हुए 01 जेसीबी तथा 01 ट्रेक्टर भरा हुआ जप्त किया एवं भाटखेडी में ही सड़क मार्ग से रेत का अवैध परिवहन करते हुए 01 ट्रेक्टर जप्त किया गया। वाहन चालको द्वारा बताया गया कि उक्त मुरूम को वे भाटखेडी में निर्माणाधीन पैट्रोल पम्प पर भराव का कार्य कर रहे है। इस प्रकार 01 जेसीबी एवं 02 ट्रेक्टर जप्त किए जाकर थाना मनासा की अभिरक्षा में दिये गये। प्रकरण कलेक्टर महोदय के न्यायालय में प्रेषित किया जाएगा।
खनिज अधिकारी श्री खान ने बताया कि अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही चलती रहेगी।