
पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अमित तोलानी द्वारा गंभीर अपराधोंमें फरार/ ईनामी आरोपीयों कि गिरफ्तारी व धरपकड हैतू सभी थाना प्रभारीयोंको निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री एनएस सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेष उईके के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिवकुमार यादव के नेतृत्वमें मनासा पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद आरोपी द्वारा पे रोल अवधी बढाने हैतु फर्जी दस्तावेज पेष कर न्यायालय को गुमराह करने केे मामले में 5 हजार रू के ईनामी पेरोल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
संक्षिप्त विवरण –
थाना मनासा के अपराध क्रं 591/2018 धारा 8/15,29,25 एनडीपीएस एक्ट में पेरोलषुदा आरोपी अमरलाल पिता मथुरालाल मालवीय बांछडा निवासी बर्डीया व उसके पुत्र द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपनी पेरोल अवधी को बढाने हैतु माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर में फर्जी दस्तावेज माननीय न्यायालय को गुमराह कर जेल बंदी से बचने हैतु पेष किये गये जो माननीय न्यायालय द्वारा दस्तावेज जॉच के उपरांत आरोपगणो के विरूध्द अपराध पंजिबध्द करने हैतु निर्देषित किया गया था जिस पर से थाना मनासा पर अपराध क्रं 45/2023 धारा 420,465,468,471,472,181,191,192,193, भ द वि का पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा पुर्व में विवेचना के दोरान आरोपी दिपक पिता अमरलाल मालवीय बांछडा उम्र 21 साल निवासी बर्डीया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेष किया गया था तथा आरोपी अमरलाल पिता मथुरालाल मालवीय बांछडा उम्र 50 साल नि0 बर्डीया का पेरोल से फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हैतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रू राशि की ईनामी उदघोषणा जारी की गयी थी। जिसे आज बुधवार को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी द्वारा फर्जी दस्तावेज के संबंध में आरोपी का पीआर लिया गया है तथा आरोपी से पुछताछ जारी है। पुर्व में गिरफ्तार आरोपी दिपक पिता अमरलाल मालवीय बांछडा उम्र 21 साल निवासी बर्डीया गिरफ्तार आरोपी – अमरलाल पिता मथुरालाल मालवीय बांछडा उम्र 50 साल निवासी बर्डीया
सराहनीय योगदान- इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम
उ नि निलेष सोलंकी प्रआर. विजय गुनेरा, आर. तेजसिंह, आर.धर्मेन्द्र सिंह, आर.अनिल धाकड, आर. दिपक सेन, आर. हेमन्त सोनगरा, सेनिक घनष्याम का विषेष
योगदान रहा।