जिले की सभी आगनवाडियों को सक्षम बनाने की कार्य योजना तैयार करें- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

नीमच 28 जनवरी 2025,
जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी बनाने और उन्हें अपग्रेड करवाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर, प्रस्तुत करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में केंद्र सरकार द्वारा संचालित 11 महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित 11 फ्लेगशिप योजनाओं के तहत अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्य तय कर, कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। उन्होने पीएम सूर्य घर योजना के तहत अधिकाधिक लोगो को प्रेरित कर, सौलर पैनल लगवाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की समीक्षा में कहा, कि सभी जिला अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। उन्होने कहा, कि सभी विभाग अभी से सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का निराकरण प्रारंभ कर दें। चालू माह की शिकायतें एवं पुरानी शिकायतों का भी संतुष्टी के साथ निराकरण करवाए। कलेक्टर ने 100 दिवस की समाधान ऑनलाईन में दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी एल-1 अधिकारियों को अपने स्तर पर ही प्राप्त शिकायतों का संतुष्टी के साथ निराकरण दर्ज करवाकर, शिकायतें बंद करवाने के निर्देश दिए।