
नीमच 19 अगस्त 2024
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने रक्षाबंधन के अवसर पर इंदिरा नगर नीमच में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से सुखसागर महिला मण्डल नीमच व्दारा संचालित निराश्रित शिशुगृह नीमच का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शिशुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री चंद्रा को शिशुगृह में निवासरत नन्ही बालिकाओं, मीनाक्षी एवं खुशी ने तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधे। कलेक्टर श्री चंद्रा ने शिशुगृह की नन्ही बालिकाओं को अपनी ओर से रक्षाबंधन पर मिठाईयां एवं उपहार भी भेंट किए और शिशु गृह की नन्ही, नन्ही बालिकाओं को टाफी वितरित कर उन्हें लाड़ दुलार भी किया।
कलेक्टर ने शिशुगृह संचालिका श्रीमती उषा गुप्ता से निवासरत बच्चों की संख्या, पदस्थ स्टाफ, बच्चों की देखभाल की व्यवस्था, भोजन, चाय, नाश्ता व शिक्षा की व्यवस्था के साथ ही शिशुओं को गोद देने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम श्रीमती ममता खेडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने रेडक्रास व्दारा संचालित वृद्धाश्रम का भी निरीक्षण कर वृद्धजनों से चर्चा की और उनके लिए वृद्धाश्रम में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री चंद्रा ने वृद्धजनों का शाल ओढ़ाकर कर, सम्मान किया और उन्हें मिठाई वितरित की। वृद्धाश्रम की बहनों ने कलेक्टर श्री चंद्रा की कलाई पर रक्षाबंधन पर रक्षासूत्र भी बांधे।
कलेक्टर श्री चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने वृद्धाश्रम की भोजन व्यवस्था और गुणवत्ता का जायजा लिया और वृद्धजनों के साथ बैठकर भोजन गृहण कर भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। कलेक्टर श्री चंद्रा ने रेडक्रास व्दारा संचालित फीजीयोथेरेपी सेंटर का भी निरीक्षण किया।